सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या आप जानते हैं एक Pen से भी आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं

क्या आप जानते हैं एक Pen से भी आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Business development activities

दोस्तों, Grow With Kalpana मैं आपका स्वागत है। आशा करती हूं कि मेरा प्रयास आपको अच्छा लगे। दोस्तों मैं मेरे Blog में जो भी लिखती हूं वह मेरा पूरा अनुभव किया रहता है तभी मैं आपको पूरी जानकारी देने का प्रयत्न करती हूं।
दोस्तों अगर आपको जिंदगी का मतलब समझ आ गया तो समझो आप सफल हो गए दूसरों का दुख बारीकी से समझो सोचो और उसे दूर करने का प्रयत्न करो मेरी इसी आदत ने मुझे आप तक पहुंचाया है।

दोस्तों मैं बैंक में हमेशा जाती आती रहती हुं इतनी कि हर 1 दिन बाद बैंक में जाती हूं। Bank जाने से सबसे पहचान बड़ी। बैंक में सबसे बड़ा नेगेटिव मुझे यह लगा कि किसी को कौन सा भी फॉर्म भरने में बहुत से दिक्कतें आती है। मैं हर 1 दिन बाद बैंक में जाती हूं तो दूसरे लोग आते हैं और बोलते हैं मैडम "इतना फॉर्म भर कर दे दे......" अभी भी हमारे देश में इतने पढ़े लिखे लोग नहीं है जो कि अच्छी तरह से अपना खुद का कोई भी फॉर्म भर सके।




बैंक में ऐसे बहुत सारे काम होते हैं जो कि लोग इजीली कर  नहीं पाते हैं इसकी वजह से उनका बहुत सारा टाइम जाता है और वह बहुत परेशान हो जाते हैं। Form जैसे कि, सेविंग खाता फॉर्म, ATM का फॉर्म, पैसे भरने का फॉर्म, पैसे निकालने का फॉर्म, करंट अकाउंट फॉर्म, महिला बचत गट के अकाउंट इत्यादि मैंने सोचा अगर हम इन लोगों की परेशानी दूर करेंगे तो उनको भी मदद होगी और हमारा बिजनेस भी चालू होगा। उनसे फॉर्म भरने के लिए कुछ पैसे चार्ज करके आप वहां पर फॉर्म भरने की सर्विस चालू कर सकते हैं। आपको कौन सा ऑफिस लेने की जरूरत नहीं आप बैंक में ही रहकर फॉर्म भर कर लोगों की मदद कर सकते हैं। इससे आपको हर दिन कम से कम ₹1000 की इनकम हो सकती है।



ऐसे फॉर्म भरने के काम सिर्फ बैंक में ही नहीं बहुत सी जगह है जहां पर फॉर्म भरने के लिए लोगों को बहुत से दिक्कत आते हैं जैसे कि तहसील में, कोर्ट में ,कलेक्टर ऑफिस। यह काम करते-करते आप लोगों से अच्छी तरह से पहचान बढ़ा सकते हैं। आप इसमें कौन सी भी नई सर्विस भी  ऐड कर सकते हैं।



अगर आप लोगों की मदद करना जान गए तो समझो आप बिजनेस करना जान गए। मार्केट में जो भी नेगेटिव  है उनको ढूंढो और उस पर काम करना चालू कर दो आपको काम अपने आप ही मिल जाएगा। आप बेरोजगार नहीं रहेंगे।
यह काम चालू करने से पहले आप प्रैक्टिकल देख सकते हैं। मैंने जो भी जगह बताएं हैं वहां आप लगातार चार-पांच दिन जाए तब आपको पता चलेगा कि आपकी कुछ भी पैसा ना लगाते हुए भी इनकम कैसे और कितनी हो सकती हैं। एक दिन आप ₹1000 कमा सकते हैं।
इसी तरह से आप एक ₹5 के Pen से भी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।


दोस्तों जब आप बेरोजगार है तो एक ध्यान में रखें,ज्यादातर यह ध्यान में ना लाए कि हम लोन लेकर बिजनेस चालू करेंगे यह सही नहीं है क्योंकि जब आप प्रैक्टिकली मार्केट में उतरेंगे तब आपको समझ में आएगा। तो सबसे पहले तो किसी भी तरह से हमें इनकम आनी चाहिए।हमें मार्केट की पूरी तरह से जानकारी भी होनी चाहिए।
अगर हम मार्केट को अच्छे से समझेंगे तो मार्केट के अनुसार हम अच्छा बिजनेस कर पाएंगे। उससे पहले तो यह है कि लोगों की टेंडेंसी को समझें।

तो दोस्तों बहुत से लोग कहते हैं की हमें बिजनेस चालू करने के लिए इन्वेस्टमेंट नहीं है। हर बड़े बिजनेसमैन की कहानी सुनो सब ने जीरो से स्टार्ट किया है और खुद का बड़ा एंपायर खड़ा किया है। जीरो से चालू करें और हीरो बनो।

ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए बने रहीये, Grow With Kalpana के साथ। मुझे आपसे कमेंट सुनना अच्छा लगेगा तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं कि यह जानकारी कैसी लगी और आपको किस बारे में जानकारी चाहिए वह भी बताएं।

इसे भी पढ़ें,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kya aap jante he business karne e liye konsi quality khud me jaruri he

Kya aap jante he business karne e liye konsi quality khud me jaruri he नमस्ते दोस्तों, Grow With Kalpana मैं आपका स्वागत है। तो दोस्तों जानते हैं कि आप में ऐसी कौन सी क्वालिटी होनी जरूरी है Business करने के लिए। 1. Have a great attitude  अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपको मार्केट में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि आप जो प्रोडक्ट या सर्विस Market  में दे रहे हो उसकी डिमांड कम या ज्यादा होना, आप बिजनेस के लिए जो भी मशीनरी यूज करते हैं उसमें बिगाड़ होना, कामगार का टाइम पर ना मिलना, आपने जो भी माल मार्केट में दिया है उसका पेमेंट टाइम पर ना मिलाना। आपकी कॉन्पिटिशन में बहुत सारे प्रोडक्ट ओर सर्विस हो सकती हैं।तो हर एक परेशानी का सामना आपको डट कर करना पड़ेगा। जब हमें नेगेटिव आते हैं तो हम हताश हो जाते हैं। तो ऐसे हताश ना हो और अपना एटीट्यूड हमेशा ग्रेट रखें हर एक परेशानी से एक नया सबक सीखे। 2. Have a great confidence on yourself दोस्तों आप पर दुनिया का विश्वास है मगर आपका अगर खुद पर विश्वास नहीं है तो दुनिया में ऐसी कौन सी भी चीज आपको सफलता नही...