सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आपने बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे

अपने बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे


दोस्तो आप अपने बिजनेस की दो तरह से मार्केटिंग कर सकते है.

1. डिजिटल मार्केटिंग
2. फिजिकल मार्केटिंग

तो आइए दोस्तो डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे इस बारे मे थोडा हम जान ले.

1. डिजिटल मार्केटिंग


   
         1.इस मार्केटिंग मे आप खुद की वेबसाइट बना सकते है. वेबसाइट बनाने मे 7000 तक आपको खर्चा आ सकता              है.
         2.जस्ट डायल पे अपना बिजनेस रजिस्टर कर सकते है.बिजनेस रजिस्टर करने के लिये कुछ fees charge की               जाती है.https://www.justdial.com/
         3.वैसे हि इंडियामार्ट मे भी अपना बिझनेस रजिस्टर कर सकते है. उस रजिस्ट्रेशन के लिए भी कुछ  fees चार्ज                  की  जाती है.https://m.indiamart.com/
         4.Google  My Business पे भी आप अपना बिजनेस रजिस्टर करा सकते है. यहा गुगल की सर्विस आपको                 फ्री ऑफ charge मिलेगा.https://www.google.com/intl/en_in/business/

आपका Business मॅन्युफॅक्चरिंग सेक्‍टर का हो या सर्विस सेक्टर का हो दोनो के लिए भी उपर दिये गये ऑप्शन आपको बहुत काम आयेंगे. आपका बिजनेस जल्दी Grow करने मे आपको सहायता मिलेगी.

2. फिजिकल मार्केटिंग



         1. आप सेल्स पर्सन हायर कर सकते है.
         2. आप खुद भी मार्केटिंग कर सकते है.
         3. आप Pomplets बटवा सकते है.
         4. आप न्यूज पेपर मे ॲड दे सकते है.

अगर आपका Business नया है तो आपको सेल पर्सन हायर करने में परेशानी आ सकती है.अगर आप खुद जाकर मार्केट करेंगे तो आपको मार्केट की फीडबॅक भी पता चलेगी आपको पता चलेगा की आपका प्रॉडक्ट सबसे बेस्ट बनने के लिए आपको उस्मे क्या डेव्हलप करना है.


             जब आप फिजिकल मार्केटिंग करेंगे तब अगर आप मॅन्युफॅक्‍चरिंग सेक्‍टर मे काम कर रहे है तो आपको अपने नीचे डिस्टिक अनुसार हर एक डिस्टिक मे एक डीलर रखे आपको मार्जिन थोडा कम मिलेगा मगर आपका प्रॉडक्ट जादा से जादा मार्केट करेगा. हमको चाहिये कि हमारा प्रॉडक्ट जादा से जादा लोगो तक पोहोचे और उसकी डिमांड बडे.आपके प्रोडक्ट के प्रोडक्शन के अनुसार आपने Dealer's की लिस्ट बनाये डीलर से खुद बात करे या सेल्स पर्सन को  भेजे आपणा प्रॉडक्ट दिखाइए. उनको रेट बताये और अपने प्रोडक्शन के अनुसार उन्से order ले.



             अगर आप सर्विस सेक्टर मे काम करते है तो आपके स्टोअर को जादा से जादा लोग आये और आपका सेल्स बडे ऐसी कॉलिटी आप खुद मे बडाए. आपकी सर्विस भी अच्छी हो, रेट भी अच्छा हो, क्वालिटी भी अच्छी हो और आपका बिहेविअर भी अच्छा हो, आपके स्टोअर का लुक भी अच्छा हो. ये सभी बाते सर्विस सेक्टर के लिए बहुत  अहम है.


तो दोस्तो इस तरह आप अपना बिजनेस बडा सकते है.तो दोस्तो ये इंफॉर्मेशन जादा से जादा लोगो को शेअर करे.मे आपका एक share किसी की जिंदगी बना दे So Like,Share And Subscribe. कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके आपका सुजाव दे.

बने रहिए, Grow With Kalpana

इसे भी पढ़ें।  









टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your comments

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kya aap jante he business karne e liye konsi quality khud me jaruri he

Kya aap jante he business karne e liye konsi quality khud me jaruri he नमस्ते दोस्तों, Grow With Kalpana मैं आपका स्वागत है। तो दोस्तों जानते हैं कि आप में ऐसी कौन सी क्वालिटी होनी जरूरी है Business करने के लिए। 1. Have a great attitude  अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपको मार्केट में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि आप जो प्रोडक्ट या सर्विस Market  में दे रहे हो उसकी डिमांड कम या ज्यादा होना, आप बिजनेस के लिए जो भी मशीनरी यूज करते हैं उसमें बिगाड़ होना, कामगार का टाइम पर ना मिलना, आपने जो भी माल मार्केट में दिया है उसका पेमेंट टाइम पर ना मिलाना। आपकी कॉन्पिटिशन में बहुत सारे प्रोडक्ट ओर सर्विस हो सकती हैं।तो हर एक परेशानी का सामना आपको डट कर करना पड़ेगा। जब हमें नेगेटिव आते हैं तो हम हताश हो जाते हैं। तो ऐसे हताश ना हो और अपना एटीट्यूड हमेशा ग्रेट रखें हर एक परेशानी से एक नया सबक सीखे। 2. Have a great confidence on yourself दोस्तों आप पर दुनिया का विश्वास है मगर आपका अगर खुद पर विश्वास नहीं है तो दुनिया में ऐसी कौन सी भी चीज आपको सफलता नही...