सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बँक हमारा बिझनेस लोन प्रोजेक्ट रिजेक्ट क्यू करती है?

बँक हमारा बिझिनेस लोन प्रोजेक्ट रिजेक्ट क्यू करती है?


बहुत सारे लोग केहते है कि हमारा लोन पास नही होता है, हमे बहोत बँक के चक्कर काटने पडते है बँक, मॅनेजर लोन देने से इनकार कर रहा है. तो दोस्तो जानते है ऐसी कौन सी  गलतिया हम करते है जिसके कारण बँक हमारा बिझनेस प्रपोजल रिजेक्ट करती है.

बँक मे लोन प्रपोजल देने से पहले ये प्रश्न के उत्तर आप खुद से पूछे!

1.मै जिस बँक मे बिझनेस लोन के लिये फाईल कर रहा हु क्या उस बँक मे मेरा कोनसा खाता है जैसे कि बचत खाता, करंट खाता है क्या?
2. इस बँक मे मेरा कितने दिनो से खाता है? ये बँक मुझे कितने दिनों से जानती है?
3. हर महीने में बँक के कितने ट्रांजेक्शन कर पाता हुं?
4. मे बँक मे हमेशा जाता आता रहता हु क्या? 

ये  उपर दिये गये प्रश्न आप खुद से पूछे आपको ही उत्तर मिल जायेगा.

उदाहरण के तौर पर लीजिये एक दोस्त ने आपसे दो हजार रुपये उधार मांगे, तो क्या आप झट से पैसे निकाल के उसके हाथ में थमा देते है? नही ना. आप में
ये देखेंगे की आज ये मुझसे पैसे ले रहा है क्या ये मुझे पैसे वापीस कर पायेगा?अगर आपको लगता है कि आपका दोस्त अच्छा काम करता है और आपके पैसे टाइम पर वापस कर देगा तभी उस पर भरोसा कर के आप उसे पैसे देंगे. उसी प्रकार बँक भी हमारा ट्रस्ट देखती है की ये बंदा अगर हमारे बँक से लोन ले तो वो सूत समित क्या हमारा कर्जा वापिस कर पायेगा?

सबसे पहले तो बँक आपका सिबिल चेक करती है. अगर आपका सिबिल किसी कारण वश खराब हुआ है जैसे किसी की, किसीका EMI  टाइम ना देना, क्रेडिट कार्ड झिरो बॅलन्स होने तक युज करना,अकाउंट बॅलन्स झिरो करना, अपने खाते मे बॅलन्स मेंटेन ना करना, आगर अपने किसी और बँक मे लोन उठा रखा है तभी भी ऑनलाईन दिखायेगा.तो अगर आप सभी क्रायटेरिया से निकल कर पास होते है. तभी बँक मॅनेजर आपसे बात करने के लिए राजी होगा.

सबसे पहले तो बँक पूछेंगी की आप जो भी प्रॉडक्ट बना रहे हो या सर्विस दे रहे हो तो उसकी लोकल मार्केट मे डिमांड है क्या? आप जो भी चीज बना रहे है या सर्विस दे रहे है ऊस का डॉक्युमेंट लायसन्स है क्या?

तू चले दोस्तो मे आज आपको बताती हूं कि बँक मे कोनसे डॉक्युमेंट्स लेखी जाने चाहिये.
सबसे पहले तो आप जो भी डॉक्युमेंट का सेट बनाओ गे उसके दो सेट बनाये. एक सेट आपके पास रहेगा और दुसरा सेट बँक के पास रहेगा. फाईल बनाते समय पहले पेज पर 1,2,3,4 पेज पे कोन कोन से डॉक्युमेंट कोन कोन से पेज पे लगाये है ऐसा एक Index पेज बनाये.

अब जानते है डॉक्युमेंट की लिस्ट.

1.   लोन एप्लीकेशन
2.   उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
3.   शॉप ॲक्ट लायसन्स
4.   EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट

       ये ट्रेनिंग आपको नजदीकी जिल्हा उद्योग केंद्र से मिलेगी.

5.   जो भी प्रॉडक्ट बना रहे हो या सर्विस दे रहे हो उसका लायसन्स जैसे फूड प्रॉडक्ट है तो FSSAI लायसन्स           अनिवार्य है.

6.   प्रोजेक्ट रिपोर्ट

       कोई भी CA आपको बना के देगा मगर ये प्रोजेक्ट रिपोर्ट CA से हर एक पॉईंट समझ लीजिये क्यूकी बँक           मॅनेजर उसके बारे मे आपको प्रश्न करेगा अगर आप उनका जवाब ना दे पाये तो ओ  कहेंगे की आपको पूरी         तरह से जानकारी नही है.

इसे भी पढ़ें  क्या आप जानते हैं कितनी सिंपल तरीके से आप बैंक लोन प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना सकते हैं?

7.   जिस जगह पे आप बिझनेस लगाना चाहते है उस जगह के प्रॉपर्टी पेपर जैसे, 7/12,8a. अगर खुद की              जगाह नही है तो आप दूसरे की जगह रेंट एग्रीमेंट करके दिखा सकते है.

8.   उस जगह का इलेक्ट्रिसिटी पावर यांनी बिल रिसिप्ट. अगर आपका प्रोजेक्ट सिंगल फेज पे है तो सिंगल             फेस के डॉक्युमेंट दिखाइए, अगर आपके प्रोजेक्ट कोथ्री फेज कनेक्शन लगता है तो वो थ्री फेज कनेक्शन         लगाये.

9.    केवायसी डॉक्युमेंट जैसे की,आधार कार्ड, पॅन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, बँक पासबुक, बिझनेस का करंट                अकाउंट. लोन के कितने पर्सेंट का आपका खुदका पैसा करंट खाते मे जमा करना पडेगा.

10.   अगर आप बिजनेस करने की जगह पर construction करना चाहते है तो,उसका इस्टिमेट दे.कोटेशन दे.

11.   बिजनेस मे आपको जो भी मशनरी लगेगी उस मशनरी का कोटेशन दे.

12.   और आपकी बिजनेस की प्रोसेस कैसे होगी, प्रोडक्शन कैसा तयार होगा, लेबर, इलेक्ट्रिसिटी, रॉ            मटेरियल आपको खुदका प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के बँक मे दिखाना पडेगा.

13.  आपको ये बिजनेस कर के  कितना प्रॉफिट मिलेगा,कितना इनकम होगा, बँक को दिखाना पडेगा.




तो दोस्तो की ये डॉक्युमेंट्स के दो से बनाये. आपका बिझनेस अच्छे से बँक मे समझाइये प्रोफेशनल तरीके से फिर देखिये कैसे आपका प्रपोजल रिजेक्ट होता है.
तो दोस्तो आशा करती हू की,और आपको ये जानकारी बहुत काम आयेगी.दोस्तो लाइक करे.शेअर करे. सबस्क्राईब करे.ज्यादा से ज्यादा शेयर करे क्यूकी आपका एक शेयर किसी के काम आ जाये. आगे में, अपना खुदका प्रोजेक्ट रिपोर्ट खुद कैसे बनाये इसके बारे मे विस्तार से जानकारी दुंगी.So Like Share And Subscribe

ऐसी हि अच्छे जानकारी के लिए बने रहिले, Grow With Kalpana के साथ


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Kya aap jante he business karne e liye konsi quality khud me jaruri he

Kya aap jante he business karne e liye konsi quality khud me jaruri he नमस्ते दोस्तों, Grow With Kalpana मैं आपका स्वागत है। तो दोस्तों जानते हैं कि आप में ऐसी कौन सी क्वालिटी होनी जरूरी है Business करने के लिए। 1. Have a great attitude  अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपको मार्केट में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि आप जो प्रोडक्ट या सर्विस Market  में दे रहे हो उसकी डिमांड कम या ज्यादा होना, आप बिजनेस के लिए जो भी मशीनरी यूज करते हैं उसमें बिगाड़ होना, कामगार का टाइम पर ना मिलना, आपने जो भी माल मार्केट में दिया है उसका पेमेंट टाइम पर ना मिलाना। आपकी कॉन्पिटिशन में बहुत सारे प्रोडक्ट ओर सर्विस हो सकती हैं।तो हर एक परेशानी का सामना आपको डट कर करना पड़ेगा। जब हमें नेगेटिव आते हैं तो हम हताश हो जाते हैं। तो ऐसे हताश ना हो और अपना एटीट्यूड हमेशा ग्रेट रखें हर एक परेशानी से एक नया सबक सीखे। 2. Have a great confidence on yourself दोस्तों आप पर दुनिया का विश्वास है मगर आपका अगर खुद पर विश्वास नहीं है तो दुनिया में ऐसी कौन सी भी चीज आपको सफलता नही...